Punjab Flood : पंजाब (Punjab) में फाजिल्का (Fazilka) के ढांडी कदीम (Dhandi Qadim) और ढाणी नत्था सिंह (Dhani Natha Singh) गांवों में सतलुज नदी का पानी (Satluj river water) खेतों में घुसने से बड़े पैमाने पर धान की फसलें (Paddy crops)नष्ट हो गईं हैं।इसे लेकर फाजिल्का (Fazilka) के किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसान हरि चंद (Hari Chand,)का कहना है कि , "जब से सतलुज का पानी हमारे गाँव डांडी कदीम (Dhandi Qadim) में घुसा है, 1300-1400 एकड़ में लगी धान की फ़सल बर्बाद हो गई है। ऐसे में हम सरकार और प्रशासन से आग्रह करते हैं कि हमें नष्ट हुई फ़सल का मुआवज़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि कई घर भी पानी में डूब गए हैं और उन्हें नुकसान हुआ है; घर के मालिकों की भी मदद की जानी चाहिए... किसान कमज़ोर हो गए हैं।इनका कहना है कि आधा पंजाब (Half of Punjab) बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है... मैं केंद्र और राज्य सरकारों (centre and state governments) से मदद करने का आग्रह करता हूँ, हम बहुत मुश्किल में हैं। <br /> <br /> #PunjabFlood #Amritsarflood #Amritsar #ChandigarhRain #latestnews #todaynews #landslide #cloudburst #himachalrain #himachalcloudburst #imd #heavyrain #floods #landslides #northindia #himachalpradesh #punjab #haryana #uttarakhand #jammukashmir #rajasthan #delhi #yamunariver #kedarnath #monsoon #weatherupdate #disasteralert<br /><br />~CO.360~HT.408~GR.124~